Tuesday, September 10, 2024
spot_img
HomeBhojpuriAnupama Yadav Viral Video Download । अनुपमा यादव भोजपुरी इंडस्ट्रीज

Anupama Yadav Viral Video Download । अनुपमा यादव भोजपुरी इंडस्ट्रीज

भोजपुरी जगत की जानी-मानी गायिका अनुमपा यादव सोशल मीडिया पर हमेशा ही काफी चर्चाओं में बनी रहती हैं. वह अक्सर अपनी टैलेंट के दाम स्टेज प्रोग्राम और एल्बम करती रहती हैं. लेकिन इन दिनों वह किसी और वजह से इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। अनुमापा यादव (ANUPAMA YADAV VIRAL CALL / Video Download) का प्राइवेट कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। जिसके चलते उन्हें इंटरनेट पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।

मना जा रहा है कि तृषाकर मधू के साथ जैसे हुआ था वैसे इनके साथ भी जानबूझ के कैरियर के साथ खेलवाड़ किया है ।

जिससे अनुपमा जी बहुत दुखी है। एसा कभी सपने भी नही सोचा था की कभी उनके साथ भी एसा होगा । अडियो मे वो अपने Boyfriend के साथ प्राईट बात कर रही थी । उसकी काल रिकार्डी हो रखी थी । बाद मे किसी ने उसे शोसल मिडिया पे वायरल कर दिया गया है । फिलहाल अनुपमा जी ने इसकी खबर कोतवाली मे दर्ज करा दी । वायरल करने वाले खिलाफ FIR कर दी है । साथ में ये भी सुनाने में आ रहा है की जिस ने Social Media पे वायरल किया है उनके उपर भी FIR किया जा रहा है उनके टीम के द्वारा….!

अनुपमा वायरल काल रिकार्डी मे तोड़ा सा आपने दोस्त के साथ Adult बाते कर रही थी । जो कि निजि जीवन में हर कोई न कोई करता है। लेकिन वायरल करके बहुत गलत किया । सभी की आपनी Personal life होती है । सुपर स्टार हो या साधरण व्यक्ति ।

काल रिक्रडी Youtube कइ चैनल पो आपलोड किया गया है जिससे बदनमी हो रहा है अनुपमा जी की । कई लोगा बहुत ही गलत शब्द को प्रयोग करते हुए पोस्ट किया है । एसा नही करना चहिए क्योकि एक लड़की है। उनका भी परिवार है बहुत बुरा प्रभाव देखने की मिलता है ।

Anupama Yadav Biography, Wiki, Career, Life

अनुपमा यादव एक भोजपुरी इंडस्ट्रीज के जाने – माने सिंगर हैं जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ जहां से मन में कई बड़े सपने सजाना एक लड़की के लिए आसान नहीं होता है. अपने मेहनत के दम पर खुद को वहां तक पहुंचाना जहां हर कोई देखना पसंद करता है. जो आज भोजपुरी में बहुत सारे सुपर डुपर हिट गाने दिए हैं ? जैसे कि – ले लो पुदीना बाबू आओ ना चूड़ी हरिहर का इस तरह के तमाम सारे गाने हैं इन दिनों उनका पर्सनल कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रहा है जोकि बताया जा रहा कि उस वक्त अनुपमा यादव अपने बॉयफ्रेंड से बात कर रही हैं जिसमें सुना जा रहा है कि अनुपमा यादव अपने बॉयफ्रेंड से पूछ रही हैं कि उसमें खुन लगा है क्या देखो तो फिर बॉयफ्रेंड बोलता है तुम्हें कैसे पता अनुपमा यादव बताई अपने बॉयफ्रेंड से कि मेरे पैंटी में लगा हुआ है इसलिए मैंने सोचा कि एक बार तुमसे पुछ लूं..
चलिए थोड़ा और जान लेते हैं अनुपमा यादव सिंगर के बारे में कैरियर कैसा रहा है और कैसे इस इंडस्ट्रीज में उन्होंने अपनी पहचान बनाई है…


शुरुआती दिनों में अनुपमा यादव फेमस नहीं थी स्टेज प्रोग्राम करती थी. उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में घूम घूम कर उनका यह प्रोग्राम होता था छोटी मोटी रकमों से अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करती थी. धीरे-धीरे वक्त गुजरता गया और वक्त के साथ आगे बढ़ती गई.
2016 में मिला भोजपुरी गानों में गाने का मौका
साल 2016 में उनके जीवन में ऐसा वक्त आया जिसका उन्हें बरसों से इंतजार था और उन्हें भोजपुरी गानों में गाने का मौका मिला स्टेज प्रोग्राम करने वाली है यह लड़की धीरे-धीरे भोजपुरी इंडस्ट्रीज में पैर जमाती गई और अब तक लगभग 150 से ज्यादा हिंदी और भोजपुरी गानों में अपनी आवाज देकर हर किसी के दिलों पर राज किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments